पार्रिकर ने अमेठी में विकास नहीं होने को लेकर राहुल पर निशाना साधा
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में विकास नहीं हो पाने से वह स्तब्ध हैं.
पार्रिकर ने राहुल पर निशाना साधा (फाइल फोटो) |
राहुल के खिलाफ वहां से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए हाल ही में चुनाव प्रचार करने गए पार्रिकर ने कहा, ‘‘जब मैं अमेठी गया, मैं स्तब्ध रह गया. मैंने सोचा था कि इस क्षेत्र में कम से कम पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तो होंगी ही.’’
पार्रिकर ने कहा, ‘‘एक सड़क भी सही हालत में नहीं है. पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं है. बिजली सिर्फ तीन चार घंटे ही रहती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो सांसद देश का नेतृत्व करने की बात कर रहे हैं उन्हें अपने खुद के क्षेत्र का पहले ध्यान रखना चाहिए. जो अपने क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे सकता वह देश को क्या संभालेगा.’’
उन्होंने दावा किया कि सांसद विकास निधि का सिर्फ 51 फीसदी ही उपयोग किया गया है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट को गांधी परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता है.
Tweet |