तरुण तेजपाल की याचिका पर गोवा सरकार को नोटिस

Last Updated 21 Apr 2014 01:11:47 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ‘तहलका’ पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सोमवार को गोवा सरकार को नोटिस जारी किया.


Tarun Tejpal (file photo)

तेजपाल फिलहाल गोवा में अपनी एक जूनियर महिला सहकर्मी के कथित यौन उत्पीड़न मामले में जेल में हैं.

शीर्ष न्यायालय ने गोवा सरकार से इस मामले में चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. तेजपाल ने मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

गौरतलब है कि तेजपाल ने अपनी महिला कर्मी से यौन शोषण के मामले में माफी मांगते हुए कहा था कि वह सजा के तौर पर छह माह तक पत्रिका से दूर रहेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment