गोवा में दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान
गोवा में दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. यहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
गोवा में मतदान जारी (फाइल) |
दोनों लोकसभा सीटों के कुल 1,624 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. शुरूआती एक घंटे के दौरान मतदान की गति बेहद धीमी थी.
उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा लोकसभा सीटों पर कुल 10,60,777 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं की तुलना में अधिक है. महिला मतदाता 5,32,469 हैं और पुरुष मतदाता 5,28,308 हैं.
चुनाव आयोग ने 14 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 30 को अति संवंदेनशील घोषित किया है. यहां किसी भी अवांछित घटना को टालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
उत्तरी गोवा में भाजपा के श्रीपाद नाइक, कांग्रेस के रवि नाइक, आप के दत्ताराम देसाई और भाकपा के सुहास नाइक के बीच मुकाबला है.
दक्षिणी गोवा में कांग्रेस के एलेक्सियो रेजीनाल्दो लौरेन्को, भाजपा के नरेंद्र सवाईकर, आप की स्वाति केरकर तथा भाकपा के राजू मंगुएशकर के बीच मुकाबला है.
Tweet |