कांग्रेस आसानी से जीत लेगी गोवा की दोनों सीटें

Last Updated 10 Apr 2014 05:55:46 PM IST

गोवा में कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के शासन में राज्य में ‘चुपचाप’ उत्पीड़न सहन करने वाले मतदाता उसे लोकसभा की दोनों सीटों पर जीत दिलाएंगे.


Goa Congress chief John Fernandez (file photo)

पणजी में गोवा कांग्रेस के प्रमुख ने यह बात कहीं, जहां 12 अप्रैल को चुनाव होना है.

गोवा कांग्रेस के प्रमुख जॉन फर्नांडिज ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के दौरान बताया कि हम दोनों सीटें आसानी से जीत लेंगे. यहां पार्टी के पक्ष में गजब की सहानुभूति लहर और भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल है.’

उन्होंने कहा कि यहां ऐसे मतदाताओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो दो साल पुरानी मनोहर पार्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से तंग आ गये हैं और पार्टी के विरोध में वोट करना चाहते हैं.

फर्नांडिज ने कहा कि ये वही मतदाता हैं जिन्होंने 2012 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट किया था.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भाजपा के भीतर गहरा असंतोष है जिससे कांग्रेस को फायदा होगा. कांग्रेस ने उत्तरी गोवा से रवि नायक को और दक्षिणी गोवा से एलेक्जियो लॉरेंसो रेजिनाल्डो को उम्मीदवार बनाया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दोनों उम्मीदवारों का समर्थन किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment