तृणमूल कांग्रेस ने किया गोवा हवाई अड्डा परियोजना का विरोध
Last Updated 04 Apr 2014 08:15:11 PM IST
तृणमूल कांग्रेस ने उत्तरी गोवा की नई हवाई अड्डा परियोजना का विरोध किया है.
गोवा एयरपोर्ट परियोजना के खिलाफ TMC (फाइल फोटो) |
पार्टी का दावा है कि इस परियोजना के लिए जमीन किसानों से जबरन अधिग्रहीत की गई है.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह हवाई अड्डा गोवा में मुख्य चुनावी मुद्दा है. नतीजे कुछ भी रहें, पार्टी के लिए यह प्रमुख मुद्दा होगा’’.
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उनकी पार्टी देश में कहीं भी किसानों से उनकी जमीन लेने के खिलाफ है.
Tweet |