छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लहराया परचम, 11 में से बीजेपी को मिली 10 सीटें

Last Updated 05 Jun 2024 10:57:22 AM IST

छत्तीसगढ़ का पहला नतीजा सरगुजा से सामने आया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज ने 64 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।


बीजेपी

भाजपा राज्य की 11 में से 10 सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट कोरबा जाती हुई नजर आ रही है जहां निवर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडे से आगे चल रही हैं।

पिछले चुनाव में बीजेपी को नौ और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। सीएम विष्णुदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम से साबित है कि पीएम मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाई है। राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल काफी पीछे हो गए हैं।

रायपुर से कद्दावर विधायक भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, राजनांदगांव से संतोष पांडेय और रायगढ़ से राधेश्याम राठिया जीत की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड 4,24,770 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी विकास उपाध्याय को बनाया था जिन्होंने कड़ी टक्कर दी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम की हेराफेरी का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव में उपयोग में आने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल हैं।

चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं, उससे हजारों वोट प्रभावित होने की संभावना है। कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं।

इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि 70 सीटों के साथ जब उनकी सरकार बनी थी तब भी ईवीएम थी, उस समय उन्होंने जनादेश को क्यों स्वीकार कर लिया था। नक्सली बैल्ट बस्तर और आदिवासी बहुल सरगुजा में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

समय लाइव डेस्क
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment