Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले 24 घंटे में 8 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार से शुरू हुए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए।
|
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर आमना-सामना हुआ ।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ उस समय फिर शुरू हुई, जब जवान कल मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलायी जिससे एक और नक्सली ढेर हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
पुलिस के मुताबिक अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराया है और 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी तो उसी वक्त वहां रुक-रुक कर गोलीबारी होने लगी।
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कल से शुरू हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है: SP गौरव राय, दंतेवाड़ा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर में सात नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की है।
नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 23, 2024
निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं।
नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश…
| Tweet |