Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले 24 घंटे में 8 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

Last Updated 24 May 2024 10:06:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार से शुरू हुए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए।


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर आमना-सामना हुआ ।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ उस समय फिर शुरू हुई, जब जवान कल मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलायी जिससे एक और नक्सली ढेर हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।

पुलिस के मुताबिक अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराया है और 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी तो उसी वक्त वहां रुक-रुक कर गोलीबारी होने लगी।

 

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर में सात नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की है।

 

 

 

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment