रायपुर की Airhostess की हत्या के आरोपी ने मुंबई Police Lock-up में लगाई फांसी
तीन सितंबर को रायपुर की ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओग्रे की हत्या के मुख्य आरोपी विक्रम अटवाल ने कथित तौर पर अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रायपुर की Airhostess की हत्या के आरोपी ने मुंबई Police Lock-up में लगाई फांसी |
40 वर्षीय अटवाल को पवई पुलिस स्टेशन की एक टीम ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया था, जब उसने 24 वर्षीय ओग्रे की अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित उसके पॉश घर में गला काटकर हत्या कर दी थी।
मरोल इलाके के तुंगा के निवासी अटवाल को उसकी हिरासत रिमांड बढ़ाने के लिए शुक्रवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाना था।
सुबह वह हवालात के शौचालय में गया और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे वहां अपने ही कपड़ों के साथ पाइप से लटका हुआ पाया।
अटवाल के परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं, को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है और आगे की जांच चल रही है।
| Tweet |