रायपुर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट की मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुःख
Last Updated 13 May 2022 10:22:01 AM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस हादसे में दो पायलट की मौत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
![]() रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश में 2 पायलट की मौत, सीएम ने जताया दुःख |
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर हवाई अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर लैंड करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है यह हादसा कैसे हुआ इसका अभी विवरण नहीं मिल पाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदना में कहा है कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली है, इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
| Tweet![]() |