सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने अब रायपुर में रैली निकाली

Last Updated 25 Nov 2021 01:03:21 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा सेबी के खिलाफ छेड़े गए देशव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को रायपुर में रैली निकाली गई।


सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने अब रायपुर में रैली निकाली

इस दौरान सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने सेबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तख्तियां और बैनर लिए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और सेबी के खिलाफ प्रदर्शन करके संस्था द्वारा जमा कराए गए 24 हजार करोड़ रुपए वापस करने की मांग की।

सहारा इंडिया मंडल प्रमुख जीवराज सिंह ने बताया कि जनता के पैसे उनको वापस दिलाने के लिए परिवार हक की लड़ाई जमीन पर लड़ने को विवश है।

लगभग 2 करोड़ जमाकर्ताओं को छत्तीसगढ़ में उनके निवेश का पैसा वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया परिवार ने राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एक बड़ा धरना दिया।

धरना स्थल से लेकर सेबी कार्यालय पंडरी तक रैली भी निकाली गई।

सेबी के अधिकारियों के साथ सहारा इंडिया परिवार के एक डेलिगेशन ने अपनी तमाम मांगों को लेकर मुलाकात भी की और ज्ञापन सौंपा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment