छत्तीसगढ़ : CRPF कैंप में सहकर्मी की गोलीबारी में 4 जवान शहीद और 3 घायल
सुकमा में एक जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में चार जवानों की जान चली गई।
छत्तीसगढ़ : सहकर्मी की गोलीबारी में 4 जवान शहीद (प्रतिकात्मक फोटो) |
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान की गोलीबारी में उसके चार सहकर्मी शहीद हो गए और 3 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर सुकमा के लिंगमपल्ली गांव में तैनात सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।
सूत्रों ने यह भी कहा कि कम से कम 3 अन्य जवान घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CRPF ordered an inquiry into an incident of fratricide that took place today in which Const Reetesh Ranjan of 50 Bn opened fire on his company personnel in which 4 were killed & 3 got injured. CRPF ordered inquiry to ascertain the cause of incident&suggest remedial measures: CRPF pic.twitter.com/ZlaVT8fbTN
— ANI (@ANI) November 8, 2021
अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान की पहचान रितेश रंजन के रूप में हुई है। सूत्र ने कहा, "एक जवान ने मराईगुडा थाना क्षेत्र के सी/50 लिंगमपल्ली में साथी सैनिकों पर गोलियां चला दीं।"
3 घायलों में से 7 को गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भद्राचलम इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।
मामले में आगे की जांच जारी है।
| Tweet |