छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बीजापुर जिले में 5 नक्सली गिरफ्तार (demo photo) |
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड और मिरतूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों कमलू ओयाम (23), मनीष कलमूम (26), गुड्डु हेमला (30), बिज्जा उर्फ़ बीजा कड़ती (47) और मुड़ा (47) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत बुधवार को नैमेड़ थाने से जिला बल, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को कैका, कडेर और जपेली गांव की ओर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों कमलू, मनीष कलमूम और गुड्डु हेमला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली आगजनी की घटना में शामिल थे ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने मिरतुर थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ का दल गश्त पर था और दल जब मुण्डेर गांव के जंगल में था तब वहां घेराबंदी कर दो नक्सलियों बिज्जा और मुड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य घटनाओं में मामले दर्ज हैं।
| Tweet |