छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में नक्सली विस्फोट, ITBP का जवान शहीद

Last Updated 06 Mar 2021 01:11:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोहकमेटा मार्ग पर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी 53 वीं बटालियन के जवान मंगेश हरिदास शहीद हो गए हैं।


उप पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया सड़क सुरक्षा के दौरान नक्सलियों ने जवानों को टारगेट किया था। कल रात किहकाड के पास नक्सलियों के निशाने पर जवान आ गए। गंभीर हालत में जवान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। शहीद जवान मंगेश हरिदार रामटेके नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है।

इसके पहले बेचा के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट में एक जवान की शहादत हुई थी, जबकि भुठभेड़ में डीआरजी के जवान कनेर उसेंडी शहीद हो गये थे। बीते 10 दिनों में तीन जवानों की शहादत और दो जवान घायल हुए हैं।

नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर ठेकेदारों को सड़क निर्माण बंद करने की धमकी भी दी है।
 

वार्ता
नारायणपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment