छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में तीन इनामी सहित 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 11 Feb 2021 12:40:38 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस ने लोन वर्राटू अभियान के तहत तीन इनामी नक्सलियों सहित 13 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।


13 नक्सलियों ने समर्पण किया (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीन इनामी नक्सली लखमा मिडियामी, जोगा मिडियामी और भीमा के अलावा मंगू, सुखराम मुड़ामी, नंदा मंडावी, सुदरू मिडियामी, महिला नक्सली पाली, करटम देवे, संतोष तेलाम, मंगलराम संतु सहित 13 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।

नक्सली सालों पुरानी खोखली विचारधारा को छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अभी तक 77 इनामी नक्सली सहित 310 नक्सली समर्पण कर चुके हैं।

समर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ किरंदूल थाना सहित दूसरे थानों में विभिन्न धाराओं के साथ कई मामले दर्ज हैं। समर्पण करने वालों में सबसे ज्यादा मलनगिर एरिया कमेटी के नक्सली है, जिसके चलते मलनगिर एरिया कमेटी कमजोर पड़ गई है।

वार्ता
दंतेवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment