छत्तीसगढ़: बारातियों से भरा वाहन पलटा, 7 लोगों की मौत
Last Updated 19 Apr 2019 11:45:58 AM IST
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बारातियों को लेकर जा रहे वाहन के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले में कल रात कसडोल गिधौरी मार्ग पर बारातियों को लेकर तेज गति से जा रहा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया।
पेड़ से वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो की अस्पताल उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए निकट के कसडोल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल भेज दिया।
| Tweet![]() |