कॉमेडी को आधार बनाकर किसी को बदनाम करना गलत : चिराग पासवान

Last Updated 24 Mar 2025 08:37:25 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी बयानबाजियों का दौर जारी है।


इसी बीच, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि व्यंग्य करना सही है, लेकिन कॉमेडी को आधार बनाकर किसी को बदनाम करना गलत है।

केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने राघोपुर इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा की उप मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी पर कहा कि आप व्यंग्य कीजिए, दिक्कत नहीं है, लेकिन किसी को बदनाम करने की सोच के साथ मजाक करेंगे तो यह गलत है।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं कतई अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने की बात नहीं कर रहा हूं। अभिव्यक्ति की आजादी की मर्यादा वहां रुकती है, जहां दूसरे की मर्यादा शुरू होती है। इसका पालन करने की जिम्मेदारी सभी नागरिक की है और होनी भी चाहिए। ऐसे में कॉमेडी को आधार बनाकर किसी को बदनाम करना गलत है। आप व्यंग्य करें, ठीक है। इस पर अंकुश लगना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी तौर पर कम, इसे हर व्यक्ति को सोचना चाहिए।

बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया। वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी।

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के घर के सामने सफाई के दौरान जले हुए नोटों के मिलने के मामले को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
हाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment