बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा के साथ रिश्ते को पुराना बताते हुए कहा कि हम एक साथ हैं और आगे भी एक साथ मिलकर काम करेंगे।
![](/pics/article/nitish-kumar__166451288.jpg) |
इस दौरान उन्होंने बिना किसी के नाम लिए राजद पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाली सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विकास मित्रों के क्षमता वर्धन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। हम लोग लगातार सभी समाज के लिए काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से सभी तबकों का विकास किया। चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, ऊंची जाति के हो, दलित हो, पिछड़ा हो या महादलित हो। सभी के लिए हमने काम किया है। हमने वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा, हम हर जगह जा रहे हैं, हर चीज को देख रहे हैं, और जो भी सुधार की जरूरत होती है, उसे पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने रोजगार, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे समाज के वंचित वर्गों को आगे बढ़ने का अवसर मिला।
लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वाजपेयी जी की सरकार थी, तब मैं केंद्र में मंत्री था। उसी समय बिहार के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। फिर जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया, तब से लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आगे भी बिहार के विकास को प्राथमिकता देती रहेगी और लोगों के कल्याण का काम करती रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्र के साथ मिलकर हम लोग सब काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अब एक-एक चीज को देखते हैं।"
संत रविदास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समाज में छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |