Bihar: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated 03 Feb 2025 01:19:35 PM IST

बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसका शव सोमवार को खान के पटना स्थित सरकारी आवास के एक कमरे से बरामद किया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि वह रविवार की रात खाना खाकर एक कमरे में सोया थे और सुबह जब वह नहीं उठे, तब लोगों ने उसके कमरे में झांका, तब वहां उसका फंदे से लटकता शव मिला। आयान जाहिद खान कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र थे।

घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। शकील अहमद खान बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सचिवालय थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

इधर, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखकर कहा है, "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।"
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment