Bihar Governor Oath : आरिफ मोहम्मद खान ने ली बिहार के राज्यपाल की शपथ, पटना HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

Last Updated 02 Jan 2025 12:43:07 PM IST

आरिफ मोहम्मद खान ने गुरूवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली।


पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने गुरूवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई राज्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

खान इससे पहले केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया है, जिन्हें अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार का बहुत शानदार और गौरवशाली इतिहास है। राज्य के लोगों में जबरदस्त क्षमता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में क्षमता की वजह से बिहार भी आगे जाएगा और देश में आगे जाएगा। .

इसके अलावा उन्होंने बिहार और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं बिहार एक सेवक के तौर पर आया हूं। मैंने नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है, मैं बिहार के लोगों और उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा।

 

बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी थी।

सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा था, "मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।"
 

भाषा/आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment