Bihar By-Election : गया कॉलेज में मतगणना जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated 23 Nov 2024 08:56:09 AM IST

बिहार के गया जिले स्थित गया कॉलेज के प्रांगण में मतगणना का कार्य सुचारू रूप से जारी है। यहां गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों के मतों की गिनती हो रही है।




बिहार उपचुनाव: गया कॉलेज में मतगणना जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम (File photo)

चुनाव आयोग द्वारा की गई सभी तैयारियों के तहत, मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मतगणना केंद्र के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और मतगणना में शामिल सभी कर्मियों को विशेष पास जारी किए गए हैं। जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, केवल उन्ही को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा मतगणना की प्रक्रिया का निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो।

गया कॉलेज के मानविकी भवन के प्रांगण में मतगणना कार्य चल रहा है, जहां विधानसभा क्षेत्र बेलागंज और इमामगंज के लिए 18-18 टेबल लगाए गए हैं। इन टेबलों पर मतों की गिनती की जा रही है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके और शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हो सके।

बेलागंज विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने मतगणना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों ने जितना प्यार और विश्वास हमें दिया है, उसका आकलन हम आज यहां देखने आए हैं। हालांकि, उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल भी उठाए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें थाने में बंद कर दिया। प्रशासन ने हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की और हमें परमिशन देने में भी कोताही बरती। 'जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है'। हम आज तक संघर्षशील रहे हैं, और आगे भी यही रहेगा।

आईएएनएस
गया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment