दरभंगा AIIMS के शिलान्यास पर बोले PM मोदी- नीतीश के आने से बिहार की पुरानी सोच और अप्रोच बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे और प्रदेश को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने बिहार के दूसरे तथा दरभंगा में बनने वाले एम्स का भी शिलान्यास किया।
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि बिहार के बारे में अब लोगों की सोच भी बदली है और अप्रोच भी बदला है। उन्होंने कहा कि पहले जिन योजनाओं की केवल चर्चा होती थी अब वह वास्तविकता में जमीन पर उतर रही है।
मोदी ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘दिल्ली में केंद्र में मेरी सरकार और यहां बिहार में नीतीश जी की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली योजनाओं का उपहार बिहार को दिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने लोकगीत को नया आयाम दिया। उन्होंने अपने गीतों से छठ जैसे महापर्व को देश और दुनिया तक पहुंचाया।
पीएम मोदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो सुशासन का मॉडल दिया वह अद्भुत है। बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार में छोटे किसानों और छोटे उद्योगों को महत्व देकर विकास की धारा बही है। एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे से विकास हो रहा है।
उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि अब युवा अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्गीय की है। बीमारी भी इसी वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, इसलिए इस वर्ग की कमाई की सबसे ज्यादा खर्च बीमारी पर होता है। हम लोग भी इसी वर्ग से निकले हैं। इसलिए जानते हैं कि अगर घर का कोई शख्स बीमार पड़ता है तो कैसे पूरे परिवार पर संकट आ जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के जमाने में सरकार सिर्फ वादे और दावे करती थी। बिहार में नीतीश कुमार के शासन से पहले क्या था। नीतीश कुमार के शासन में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राजग सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है।
मोदी ने कहा कि आज बिहार की पहचान यहां होने वाले अवसंरचना निर्माण, हवाईअड्डों और एक्सप्रेसवे से मजबूत हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार देश की सेवा और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। सेवा की इसी भावना से यहां एक ही कार्यक्रम में विकास से जुड़ी 12,000 करोड़ रूपये की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इनमें सड़क, रेल और गैस अवसंरचना से जुड़ी अनेक परियोजनाएं हैं।’’
मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।
उन्होंने कहा कि इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के मरीजों के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स, दरभंगा में इलाज करा सकेंगे।
मोदी ने कहा, ‘‘एम्स से यहां रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे। मैं दरभंगा को, मिथिला क्षेत्र को और पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ खोले। हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं तथा 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी।’’
इस अवसर पर उन्होंने पडोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।’’
पीएम मोदी ने लोगों के स्वस्थ रहने की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जा रहा है। बीमारियों की आम वजह गंदगी, दूषित खानपान और खराब जीवनशैली होती है। इसलिए स्वच्छ भारत अभियान, हर घर शौचालय और नल से जल जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने मिथिला में प्रचलित एक कहावत 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान' की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि यहां के मछली पालकों और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मदद दी जा रही है। एक जिला एक उत्पाद योजना से यहां के मखाना समेत अन्य उत्पादों को देश भर के बाजारों में बेचा जा रहा है। मखाना को जीआई टैग भी मिला है। मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालकों की हर कदम पर मदद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास और विरासत के मंत्र पर चल रही है। नालंदा विश्वविद्यालय फिर से अपना गौरव पाने की तरफ बढ़ रहा है। अलग-अलग भाषाएं हमारी अनमोल विरासत है। इन्हें बोलना और बचाना भी जरूरी है। हाल ही में हमने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।
| Tweet |