Shreya Murder Case: भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने Shreya के परिजनों से की मुलाकात, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

Last Updated 20 Jun 2024 06:42:55 AM IST

Shreya Murder Case: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद के नवीनगर में श्रेया (Aurangabad Shreya Murder Case) के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने श्रेया के परिजनों से की मुलाकात, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

नवीनगर में श्रेया के माता-पिता से मुलाकात कर पवन सिंह (Pawan Singh) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रेया की हत्या (Aurangabad Shreya Murder Case)  मानवता पर एक काला दाग है, इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम है।

पुलिस-प्रशासन पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि श्रेया की हत्या में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जितनी भी माताएं हैं, उन सबका मैं बेटा हूं। उस लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी बहने हैं, उन सबका मैं भाई हूं। इन लोगों के प्रति मेरा जो भी कर्तव्य होगा, मैं निभाऊंगा, उससे पीछे नहीं हटूंगा।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के नबीनगर में एक नाबालिग लड़की (श्रेया) घर से कोचिंग के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी।

श्रेया के लापता होने के तीन दिन उसका शव बरामद हुआ था। इस मामले (Aurangabad Shreya Murder Case)  में श्रेया की मां ने श्रेया की सहेली, उसकी मां और एक युवक पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आईएएनएस
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment