पेपर लीक पर CM नीतीश कुमार गंभीर, सख्त से सख्त होगी कार्रवाई : सम्राट चौधरी

Last Updated 18 Jun 2024 03:58:07 PM IST

नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पर कानून बनाने का काम चल रहा है। पेपर लीक को लेकर सीएम नीतीश कुमार गंभीर हैं। जो भी लोग प्रश्न पत्र लीक के काम में लगे हुए हैं, सब पर कार्रवाई होगी।


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

सीतामढ़ी के जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर के बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि वो मुस्लिम और यादव समुदाय के लोगों का काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने उनको वोट नहीं दिया, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे।

ठाकुर के इस बयान के बाद एक तरफ जेडीयू अपने स्तर से जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपना बयान जारी करते हुए उनका बचाव किया है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। उनका भाव अलग था, उनके कहने का मतलब भी अलग था, जिसे गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए।

सिन्हा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है, जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता रहती है। जो वोट नहीं देता है उसके लिए भी एनडीए सरकार काम करती है। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि एक जाति की जिम्मेदारी से कब मुक्त होंगे? गुलाम बनकर कब तक रहेंगे। एक व्यक्ति जो कोर्ट से सजायाफ्ता है, उसके बंधुआ मजदूर बनकर लोग कब तक रहेंगे?

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment