Chaitra Navratri 2024: तेज प्रताप ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन शीतला माता मंदिर में माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया
बिहार में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार ने तूफानी रूप ले लिया है।
![]() बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शीतला माता मंदिर में। |
ऐसे में राजद (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार में पहुंचे और पूजा अर्चना की।
तेज प्रताप आज पटना के प्रसिद्ध शीतला मंदिर पहुंच गये और वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की।
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज चैत्र नवरात्र के अवसर पर शीतला माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
उन्होंने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की लोगों को शुभकामनाएं भी दी।
शीतला मंदिर में तेज प्रताप ने पूजा अर्चना और आरती कर माता से आशीर्वाद भी लिया।
बता दें कि तेज प्रताप की दोनों बहनें मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी मैदान में उतर गयी हैं।
| Tweet![]() |