बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी दिए जाने का फैसला । बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को भी मंज़ूरी
|
बिहार सरकार पिछले कई महीनों से राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए सुर्खियों में है। बिहार में लगातार शिक्षकों की बंपर भर्ती हो रही है। वहीं बिहार सरकार के इस फैसले ने उन शिक्षकों की झोली में खुशियां भर दी हैं, जो अब तक शिक्षक कहे जाते थे। नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी दिए जाने का फैसला किया है। यही नहीं बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी भी दी है।
आपको बता दें,नियोजित शिक्षक, पंचायती राज, नगर निकाय संस्थान के वो कर्मचारी होते हैं तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं लेकिन उनकी सेवा नियमावली राज्य सरकार के कर्मी यानी सरकारी शिक्षकों की नियमावली से अलग होती है। जिसके कारण इन शिक्षकों को ट्रांसफर, प्रमोशन, वेतन बढ़ोतरी, डीए समेत राज्य सरकार की कई सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। साल 2003 में शिक्षकों की कमी होने पर राज्य सरकार ने 10वीं, 12वीं पास युवाओं को शिक्षा मित्र के रूप में रखा था।
| Tweet |