जहरीली शराब से हुई मौत पर सियासत जारी, मांझी ने नीतीश कुमार से पूछा- किस्तों में क्यों बांट रहे मौत

Last Updated 22 Nov 2023 01:08:30 PM IST

बिहार में कथित तौर से हाल के दिनों में सीतामढ़ी और गोपालगंज जिले में शराब पीने से हुई लोगों की मौत को लेकर सियासत जारी है।


भाजपा इसे लेकर पहले ही मोर्चा खोल चुकी है तो बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा किया है।

मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए लिखा कि ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी? एक ही बार 'जनरल डॉयर ' की तरह लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए, आपके नफ़रत का अंत हो जाएगा।

उन्होंने आगे लिखा कि ज़हरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है। कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।



इससे पहले उन्होंने मंगलवार को भी शराब से हुई मौत पर सरकार पर निशाना साधा था। मांझी शुरू से ही शराबबंदी कानून को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी है, जिसमें शराब के सेवन, व्यापार पर रोक है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment