बिहार में एक घर में मिले 60 सांप

Last Updated 07 Jul 2023 04:14:16 PM IST

बिहार के रोहतास जिले में एक घर के अंदर करीब 60 जहरीले सांप पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना अंतर्गत अगरेड खुर्द गांव में बुधवार को कृपा नारायण पांडे के घर में सांप पाए गए।


बिहार में एक घर में मिले 60 सांप

सबसे पहले लोग घर से भागे और वन अधिकारियों को सूचना दी। हालांकि, परिवार के सदस्य अन्य ग्रामीणों के साथ वापस आए और अधिकांश सांपों को मार डाला।

अमर गुप्ता ने कहा, "हमने लगभग 30 सांपों को बरामद किया है जो दीवार के पास शरण ले रहे थे। हमने दीवार तोड़ दी और सांपों को बचाया। उन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।"

हम 1955 से यहां रह रहे हैं जब घर का निर्माण हुआ था। यह दो मंजिला इमारत है। कृपा नारायण सिंह ने कहा, हमने पहले ऐसी घटना नहीं देखी है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment