बिहार में 24 घंटे में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत

Last Updated 06 Jul 2023 07:29:14 AM IST

बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के बीच वज्रपात की घटनाओं में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई है।


बिहार में 24 घंटे में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत

सबसे अधिक रोहतास जिले में पांच लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है। इससे पहले मंगलवार को राज्य के 7 जिलों में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, कल (मंगलवार ) की देर शाम से अभी तक वज्रपात से रोहतास में 5, कटिहार, गया और जहानाबाद में दो-दो तथा खगड़िया, कैमूर, बक्सर और भागलपुर में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर, इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment