Lalu Yadav ने कहा, मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे को बर्बाद कर दिया

Last Updated 04 Jun 2023 08:20:48 AM IST

पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha train accident) को लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 900 से अधिक घायल हो गए।


पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना (train accident) की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, मौजूदा नरेंद्र मोदी शासन ने भारतीय रेलवे को बर्बाद कर दिया है।

बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ओडिशा रेल त्रासदी (Odisha Rail Tragedy) रेलवे की एक बड़ी चूक है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है। केंद्र को अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।

इस बीच, त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने ओडिशा और केंद्र सरकार से बचाव कार्यो में तेजी लाने और घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया है।

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Vikassheel Insaan Party President Mukesh Sahni) ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment