Odisha train accident : इंसानियत शर्मसार, शव को मोतिहारी लाने के लिए एंबुलेंस संचालक ने 45,000 रुपये, सरकार से कोई मदद नहीं
ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore train accident) में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर (Modihari city) के एक व्यक्ति की जान ले ली। दुर्घटनास्थल से राजा पटेल के शव को घर लाने के लिए एम्बुलेंस सेवा द्वारा 45,000 रुपये की मांग की गई।
ओडिशा ट्रेन हादसा : शव को मोतिहारी लाने के लिए एंबुलेंस संचालक मांग रहे 45 हजार रुपये |
उनके परिवार के सदस्य सोच रहे हैं कि वे इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था कैसे करेंगे।
राजा (Raja), जो छह अन्य दोस्तों के साथ अपनी आजीविका कमाने और अपने संबंधित परिवारों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए केरल जाने के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था।
सभी आठ व्यक्ति बालासोर में दुर्घटना का शिकार हुए और अब एंबुलेंस सेवा राजा के शव को घर लाने के लिए 45,000 रुपये की मांग कर रही है।
राजा पटेल (Raja Patel) के पिता भुवन पटेल (Bhuvan Patel) ने कहा, राजा हमारे परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ कोलकाता (Kolkatta) और चेन्नई (Chennai) के रास्ते त्रिवेंद्रम पहुंचने के लिए केरल जा रहा था और कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train) में सवार हो गया। वे बालासोर में एक दुर्घटना का शिकार हो गए। अब राजा के शरीर को घर वापस लाने के लिए एम्बुलेंस सेवा 45,000 रुपये की मांग कर रही है। हम पैसे की व्यवस्था कैसे कर सकते हैं, क्योंकि हम तो भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमने सोचा कि राजा केरल पहुंचने के बाद हमें पैसे भेजेंगे। अब, मैं क्या करूं, राज्य या केंद्र सरकार हमारी मदद नहीं कर रही है।
राजा की एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसका दो महीने का बच्चा भी है। उसकी पत्नी और मां असहाय महसूस कर रही हैं।
राजा अपने दोस्तों - संजय पासवान, विजय पासवान, विशाल पासवान, उमेह पासवान, सूरज राउत और गौरी शंकर गिरि के साथ मोतिहारी से कोलकाता जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में सवार हुआ और फिर कोलकाता से चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक कोच में सवार हुआ था।
राजा के दो दोस्त, विजय और संजय गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य चार को चोटें आई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
| Tweet |