ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्षों में बिहार को 7,286 करोड़ रुपये मिले

Last Updated 20 Jul 2021 07:55:25 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को पिछले पांच वर्षों में 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।


राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (File photo)

राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में बिहार को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बाद सर्वाधिक 2026.69 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत पिछले वर्ष ( 2020-21) बिहार को 1803.05 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए थे।

उन्होंने कहा, पिछले 5 वर्षों ( 2016-17 से 2020-21) में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विनिवेश से 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान किया गया था, उसके विरुद्ध 32,845 करोड़ रुपये ही प्राप्त हो सके।



उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में विनिवेश से 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान है। एल आई सी अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है और शीघ्र ही उसका आईपीओ बाजार में आने वाला है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment