बिहार में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे, विरोध करने पर मारी गोली

Last Updated 12 Jul 2021 03:41:49 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस बीच, विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली भी मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरिस गांव के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक वाहन से 41 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। इसी बीच, पंप से निकलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एस के पोरिका ने आईएएनएस को बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 40 से 41 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल कर्मचारी के कंधे में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पोरिका ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा जिले से निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है।
 

आईएएनएस
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment