बिहार: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत

Last Updated 25 Jun 2021 11:43:02 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर सहायक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक खड़ी बस में ट्रक के टक्कर मार देने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजे मीनापुर प्रखंड के नारियार गांव के पास एक यात्री बस पंचर हो गई थी, बस के स्टाफ टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।

पानापुर सहायक थाना के प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि इस दुर्घटना मे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हेा गई। मृतकों की पहचान रमेश तिवारी, अभिनव कुमार, मुकुंद कुमार और धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि यात्री बस मोतिहारी के ढाका से मुजफ्फरपुर के जरंग गांव लौट रही थी।

पासवान ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ से 10 लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment