बिहार में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत
बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को स्नान के क्रम में एक छोटे तालाब (पोखर) के गहरे पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 8 से 14 साल के बीच बताई जा रही है।
सांकेतिक फोटो |
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सहरसा बस्ती क्षेत्र में पांच बच्चे स्नान के लिए पास के ही तालाब में गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा। अन्य बच्चे भी उसे बचाने के चलते गहरे पानी में चले गए, जहां पांचों बच्चों की मौत हो गई।
सदर थाना के प्रभारी संजीव कुमार ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की पहचान गोलू, आरिफ , इसराफिल, मोहम्मद गुलाब और अबूबक्र के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को तालाब से निकाल लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
| Tweet |