बिहार: घर में लगी आग, एक ही परिवार के 4 बच्चों की झुलसकर मौत

Last Updated 28 Apr 2021 12:55:05 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। सभी मृतक भाई-बहन बताए जा रहे हैं।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलाउद्दीन चक गांव के पास रेल पटरी के किनारे झोपड़ी बना कर रह रहे छोटू पासवान अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान घर में आग लग गई, जिससे चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई।

पुनपुन के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान डॉली कुमारी (12 वर्ष), राखी (6 वर्ष), आरती (5 वर्ष) और अंकित (4 साल) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी के मौसम में चूल्हे में रह गई चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई हो।

घटनास्थल पर पुलिस और प्रखंड के अधिकारी पहुंच गए हैं तथा मामले की छानबीन की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment