बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी लगे मुफ्त टीका : सुशील मोदी

Last Updated 21 Apr 2021 09:16:17 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले मुफ्त टीकाकरण के वादे को याद दिलाते हुए राज्य सरकार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में टीका दिए जाने का आग्रह किया है।


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

उन्होंने इसके लिए पर्याप्त डोज उपलब्ध करने की भी बात कही है। मोदी ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं।"

उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले राजग ने सबको कोरोना का टीका मुफ्त लगवाने का जो वादा किया था, उसका लाभ 18 पार के लोगों को भी मिलना चाहिए।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि पहली मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार को पहले से आर्डर देकर व्यवस्था कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असम सरकार वैक्सीन की 1 करोड़ डोज मंगाने का आदेश दे चुकी।

उन्होंने बिहार सरकार को सलाह देते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए हमें ज्यादा खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ेगी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment