पवित्र कुरान शरीफ पर वसीम रिजवी का बयान कोरा बकवास : शाहनवाज

Last Updated 16 Mar 2021 12:48:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वसीम रिजवी के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे कोरा बकवास बताया और घोर असहमति जताई है।


सैयद शाहनवाज हुसैन(फाइल फोटो)

हुसैन ने मंगलवार को यहां कहा, पवित्र कुरान शरीफ से कोई भी ‘आयत’ को हटाये जाने के रिजवी के विचार से हम सहमत नहीं है। भाजपा कुरान शरीफ समेत सभी पवित्र ग्रंथों का सम्मान करती है और किसी तरह की बकवास एवं छेड़छाड़ का घोर प्रतिकार करती है। इस तरह के बकवास की जितनी भी कड़ी निंदा की जाए वह कम है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा से रिजवी का दूर-दूर तक किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। उनकी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने रिजवी के बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह का हरकत करने वालों को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

बता दें कि रिजवी ने हाल ही में कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि ये आयतें "हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हैं। ये मूल कुरान का हिस्सा नहीं हैं और इन्हें पैगंबर मोहम्मद की मृत्यु के बाद जोड़ा गया है।"
 

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment