नीतीश ने शहरी क्षेत्रों में 4,154 करोड़ रुपये की बाइपास सड़क पारियोजनाओं को मंजूरी दी
Last Updated 05 Jan 2021 02:06:41 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में कुल 708 किलोमीटर लंबी 120 बाइपास सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी ताकि यातायात सुगमता से चल सके।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (file photo) |
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सड़कों के निर्माण पर 4,154 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस बात का ध्यान रखने को कहा कि बाइपास सड़कों के निर्माण के क्षेत्रों का चयन करते समय कम से कम भूमि अधिग्रहण होना चाहिए।
‘सुलभ संपर्कता’ योजना की समीक्षा बैठक में परियोजनाओं की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो वित्त वर्षों में बाइपासों का निर्माण किया जाना चाहिए।
| Tweet |