जनता का काम महत्वपूर्ण, हर काम के लिए बजट में होगा प्रावधान : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनके लिए जनता का काम महत्वपूर्ण है और हर काम के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बाद में उन्होंने पाकारों से बातचीत में कहा कि वह चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते। उनके लिए जनता का काम महत्वपूर्ण है। पहले से जो काम चल रहे हैं और आगे के लिए उनकी सरकार ने जो काम तय कर रखे हैं, उनमें तेजी लाने का प्रयास है। एक-एक काम पर विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में सारे कामों के लिए प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि नए साल के पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया है। अब वह सप्ताह में कम से कम एक दिन यहीं से काम करेंगे।
इससे पूर्व श्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे।
| Tweet |