बिहार : किसान आंदोलन को लेकर महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Last Updated 15 Dec 2020 03:59:02 PM IST

बिहार में हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं।


बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने कहा कि बिहार में किसान आंदोलन के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आंदोलन की घोषणा के बाद भी पार्टी के बड़े नेता सड़कों पर नहीं उतर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे आंदोलन के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी और बड़े नेताओं को भी सड़कों पर उतरना होगा।"

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में विपक्ष स्पष्ट रूप से सड़कों पर दिख रहा है, लेकिन बिहार में स्थिति अलग है। उन्होंने कहा कि अब दिखावे से काम नहीं चलने वाला है।

इससे पहले कांग्रेस के कदवा क्षेत्र से विधायक शकील अहमद खान ने भी इस आंदोलन को लेकर महागठबंधन के नेताओं पर सवाल उठाए थे। माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता इशारों ही इशारों में राजद के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर ले रहे हैं।

इधर, राजद के नेता हालांकि तेजस्वी के बचाव में भी उतर आए हैं। राजद के नेता और प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी कहते हैं कि किसान की लड़ाई किसान संगठन खुद लड़ रहे हैं। किसानों की मांगों के समर्थन में महागठबंधन के नेता प्रारंभ से हैं और उनकी मांगों को वे सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में प्रारंभ से ही महागठबंधन के नेता हैं।

महागठबंधन की मांग भी है कि कृषि कानूनों को वापस होना चाहिए।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment