प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार - हमें नहीं बताएं कि कौन शूद्र है, कौन आतंकवादी

Last Updated 15 Dec 2020 01:56:05 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान पर भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को उन्हें समझाने की सलाह दी है।


हम प्रमुख जीतन राम मांझी(फाइल फोटो)

मांझी ने प्रज्ञा ठाकुर को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे हमें नहीं बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल 'हम' के प्रमुख मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी से आग्रह है कि अपने बड़बोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर को समझाएं कि वह एससी, एसटी समाज को अपमानित ना करें। प्रज्ञा ठाकुर हमें ना बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी।

सोमवार को भोपाल के पास सीहोर में क्षत्रीय समाज के कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, हमारी धर्म व्यवस्था में चार वर्ग तय किए गए थे। ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र। ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो उसे बुरा नहीं लगता, क्षत्रिय को क्षत्रिय कहो उसे बुरा नहीं लगता, वैश्य को वैश्य कहो तो बुरा नहीं लगता, मगर शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उसमें नासमझी है, ये समझ नहीं पाते।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment