बिहार में नाबालिग से बलात्कार के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 26 Feb 2017 01:03:47 PM IST

बिहार के कटिहार जिले में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


(फाइल फोटो)

कटिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने कहा कि कथित बलात्कार की घटना कल जिले के बलरामपुर गांव में हुई. पुलिसकर्मी फरार है.
    
पुलिसकर्मी पटना में तैनात है और वह छुट्टी पर गांव आया था.
   
अमदाबाद थाने के प्रभारी अधिकारी अजित कुमार ने कहा कि पीड़िता और उसकी मां के बयान के आधार पर पॉक्सो :यौन अपराधों से बच्चों का सरंक्षण: अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


    
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे गांव की एक महिला फुसला कर पुलिसकर्मी के घर ले गई. महिला ने कहा था कि वह मैट्रिक की परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में उसकी मदद करेगी.
    
महिला फोन पर बात करते हुए घर से चली गई और फिर नाबालिग लड़की से पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर बलात्कार किया.
    
पुलिसकर्मी ने उससे शादी का वायदा कर उसे चुप करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी आपबीती अपनी मां को बता दी जिसके बाद परिवार ने ग्रामीणों की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment