बिहार में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार
बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 हजार डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
(फाइल फोटो) |
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात बांसा गांव में छापेमारी कर 10 हजार डेटोनेटर, 38 क्विंटल विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), 10 हजार जिलेटिन की छड़ सहित कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए हैं.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इन सभी सामानों को एक ट्रैक्टर ट्राली पर रखा जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अमरातालाब निवासी परमानंद प्रसाद के रूप में की गई है.
पुलिस को आशंका है कि सभी विस्फोटकों की नक्सलियों को आपूर्ति की जानी थी.
| Tweet |