शराबबंदी के समर्थन में चार करोड़ लोगों ने लिया हिस्सा : नीतीश

Last Updated 17 Feb 2017 08:25:57 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला में चार करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया जबकि लक्ष्य केवल दो करोड़ का ही था.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाईल फोटो)

कुमार ने सीतामढ़ी में कहा, \'\'21 जनवरी को मानव श्रृंखला में दो करोड़ नागरिकों की भागीदारी का लक्ष्य था लेकिन शराब के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने हाथ मिलाया और इतिहास बना दिया.\'\'
   
कुमार ने कहा कि विशाल मानव श्रृंखला के लिए मार्ग कम पड़ गया और बिहार के लोग पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में अपनी एकजुटता प्रकट करते हुए एक से ज्यादा लाइनों में लगे. कुमार उस दिन मानव श्रृंखला के शुरूआती स्थल पटना के गांधी मैदान में खड़े हुए .


   
इसे दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी विशाल मानव श्रृंखला बताया जाता है .
   
मुख्यमंत्री बाघी धाम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, जहां सीतामढ़ी में ब्रह्मलीन बाबा तपस्वी नारायण दास जी की जन्मतिथि के मौके पर यज्ञ का आयोजन किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment