बिहार टॉपर्स घोटाला : रूबी राय के पिता गिरफ्तार साथ घर की कुर्की भी जब्त
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 में कला संकाय में फर्जी टापर रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया साथ में उनकी पत्नी उषा सिन्हा और कॉलेज के बच्चा राय सचित दर्जनों लोग जेल में हैं.
रूबी राय (फाइल फोटो) |
25 जून के इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाला मामले में शनिवार को विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने वैशाली जिले के भगवानपुर थानांतर्गत हाशिम मलाही गांव स्थित रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
भगवानपुर के थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि गत वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स घोटाला कांड के आरोपी अवधेश प्रसाद को एसआईटी की टीम ने शनिवार को भगवानपुर थाना अंतर्गत हाशिम मलाही गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को पटना एसआईटी की टीम रुबी राय के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी. जिसके बाद रुबी राय झल्ला गई और तमाशा करने लगी.
इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग जुट गए जिससे एसआईटी को कार्रवाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची एसआईटी की टीम से रुबी ने बदसलूकी की और उन्हें बाहर निकल जाने को कहा लेकिन एसआईटी टीम ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी और उसके पिता अवधेश राय को गिरफ्तार कर लिया.
| Tweet |