बिहार में हिरण के दो सींग जब्त
बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत खानियाबाद पंचायत के समीप से बीते देर रात्रि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने हिरण के दो सींग को जब्त किया.
(फाइल फोटो) |
एसएसबी की 52वीं वाहिनी के उपनिरीक्षक पवन पांडेय ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटे बेरिया बीओपी के समीप तैनात जवानों ने बीते देर रात्रि नेपाल से हिरण सींग की इस खेप को लेकर भारत में प्रवेश करने पर तस्करों को उनके द्वारा ललकारे जाने पर वे एक बैग में रखे हिरण के दोनों सींग को छोड़कर नेपाल की ओर वापस फरार हो गए.
उन्होंने तस्कारों द्वारा अंतराष्ट्रीय सीमा पर कुछ हरकत किए जाने की गुप्त सूचना पर एसएसबी की 52वीं वाहिनी के कमांडेट आर राजेशवरी ने सीमा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया था जिससे हिरण के सींग की यह खेप जब्त हो सकी है.
पांडेय ने कहा कि जब्त सींग की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रूपये बतायी गई है. जब्त हिरण के सींग को अग्रतर कार्रवाई के लिए वन विभाग सुपुर्द कर दिया गया है.
| Tweet |