शरद यादव के विवादित बोल, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वोट की इज्ज्त बेटियों की इज्जत से बड़ी है.
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव (फाइल फोटो) |
मंगलवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जताते हुए उन्होंने ये बात कही.
उन्होंने कहा कि लोगों को बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है. वोट की इज्ज्त बेटियों की इज्जत से बड़ी है. बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी. लेकिन वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता है.
उनके इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है.
बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए जदयू नेता ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. वोट और बेटी के प्रति प्रेम और मोहब्बत एक जैसी होनी चाहिए. तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी.
शरद यादव पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. 2015 में राज्यसभा में बीमा विधेयक पर चर्चा के दौरान दौरान उन्होंने महिलाओं की रंगत पर आपत्तिजनक बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाएं सांवली जरूर होती हैं, लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होता है.
| Tweet |