मुरम खदान धसकने से दो मरे

Last Updated 20 Apr 2009 08:58:09 PM IST


शहडोल। शहडोल से लगभग 55 किलोमीटर दूर पिपरिया गांव में मुरम खदान के धसक जाने से एक महिला सहित दो व्यक्तियों की दब कर मौत हो गयी। अनूपपुर के थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि उत्तम कौल 20 तथा दूजी बाई 25 वर्ष मुरम लेने के लिये गये थे। इसी दौरान खदान धसक गयी जिससे दोनों की दब कर मौत हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment