दलाईलामा के भतीजे ने की 900 मील की पदयात्रा

Last Updated 19 Apr 2009 08:11:30 PM IST


न्यूयार्क। दलाई लामा के भतीजे ने चीन द्वारा तिब्बतियों पर दमन के विरोध में इंडियाना से न्यूयार्क तक की। 448 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। जिग्मे नोरबू की अगुवाई में मैनहट्टन के पश्चिमी छोर स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास से कल दोपहर एक रैली निकाली गई। तिब्बत पर चीन के अधिपत्य के विरोध में युवा तिब्बतियों की चार दिनों की पदयात्रा शुक्रवार की रात समाप्त हुई। पदयात्रा से तिब्बतियों के पैरों में छाले पड़ गए। पदयात्रा चीनी शासन के खिलाफ तिब्बतियों के विद्रोह के 50वें वर्ष पर की गयी है। नोरबू तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए अपने भाई दलाई लामा के साथ लड़ने वाले तिब्बती लामा दिवंगत ताकसेर रिपोंचे के पुत्र हैं। पदयात्रा संबंधी प्रतिक्रिया जानने के लिए चीनी दूतावास को भेजे गये टेलीफोनी संदेश का जवाब नहीं मिला है। चीन तिब्बत को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है लेकिन कई तिब्बतियों का मानना है कि चीनी शासन ने उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और तिब्बत की स्वायत्तता को खत्म कर दिया है। चीन ने दलाई लामा पर तिब्बतियों की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और चीन विरोधी प्रदर्शन करने का आरोप लगाया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment