पुलिस ने मारा राजा भैया के घर छापा
Last Updated 20 Apr 2009 09:10:22 PM IST
![]() |
प्रतापगढ़। लगभग एक महीने पहले हेलीकाप्टर गिरने के प्रकरण में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेती हाऊस पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन राजा भैया घर पर नहीं मिले।
गत 22 मार्च को निर्दलीय विधायक राजा भैया का हेलीकाप्टर तकनीकी खराबी के चलते चौसा नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकाप्टर राजा भैया खुद चला रहे थे और इस हादसे में वह घायल हो गये थे। इस संबंध में राजा भैया और उनके साथी जुल्फीकार अली के विरुद्ध हथगवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कुण्डा थाने के थानाध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि हेलीकाप्टर दुर्घटना मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमे में न तो उन्होंने अपनी जमानत करायी और न ही उन्होंने अपने बयान ही दर्ज कराये जिसके कारण कल पुलिस उनके बेती हाऊस स्थित आवास पर गयी थी।
Tweet![]() |